छग के माओवादी प्रभावित इलाकों में आंध्रप्रदेश की तर्ज पर थानों में डॅाग स्क्वाड को तैनात किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित सूंघने और तलाश करने वाले डॉग शामिल किए जाएंगे। प्रत्येक थानों में इन खोजी कुत्तों के माध्यम से बारुद और वारदात में शामिल माओवादियों की शिनाख्त की जाएगी। पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।