28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माओवादियों से निपटने थानों में डॉग स्क्वाड

प्रत्येक थानों में इन खोजी कुत्तों के माध्यम से बारुद और वारदात में शामिल माओवादियों की शिनाख्त की जाएगी। पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Aug 11, 2015

Raipur dog squad

Raipur dog squad

रायपुर.
छग के माओवादी प्रभावित इलाकों में आंध्रप्रदेश की तर्ज पर थानों में डॅाग स्क्वाड को तैनात किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित सूंघने और तलाश करने वाले डॉग शामिल किए जाएंगे। प्रत्येक थानों में इन खोजी कुत्तों के माध्यम से बारुद और वारदात में शामिल माओवादियों की शिनाख्त की जाएगी। पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है।


माओवादी इलाकों में ऑपरेशन और सर्चिंग के दौरान डॉग स्क्वाड की सहायता ली जाएगी। रोड ओपनिंग दल और बम निरोधक दस्ता टीम के साथ खोजी कुत्तों से विस्फोटक की तलाश करेंगे। वारदात होने पर घटनास्थल की तलाशी कर सुराग हासिल करने में मदद ली जाएगी। फोर्स के जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अलग-अलग तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल करते हंै।


दिया जा रहा प्रशिक्षण

माओवादी प्रभावित इलाके में तैनात करने 103 डॉग को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भिलाई स्थित प्रशिक्षण संस्थान में विशेषज्ञ उन्हें अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें देशी से लेकर विदेशी श्वान भी शामिल हैं। भिलाई स्थित एकमात्र डॉग प्रशिक्षण केंद्र से सभी जिलों को प्रशिक्षित डॉग भेजे जाते हैं।


प्रशिक्षण के बाद माओवादी इलाके में डॉग स्क्वाड को तैनात करने की योजना बनाई गई है। उनकी तैनाती फोर्स के लिए मददगार साबित होगी।

आरके विज, एडीजी, माओवादी आपरेशन