18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया रायपुर में मौत को हाथ में ले बाइकर्स कर रहे स्टंट

शहर के अंदर भले ही पुलिस बाइकर्स गैंग पर नकेल कसने के दावे कर रही है, लेकिन वे शहर के बाहर जरूर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Dec 21, 2015

bikers Are stunt take up to death

bikers Are stunt take up to death

रायपुर.
शहर के अंदर भले ही पुलिस बाइकर्स गैंग पर नकेल कसने के दावे कर रही है, लेकिन वे शहर के बाहर जरूर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं। बाइकर्स की रेस में केवल लडक़े ही नहीं बल्कि लड़कियां भी जोखिम उठा रहीं। खुद के साथ ही दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। नए साल के ठीक पहले पत्रिका ने नई राजधानी जाकर चौंकाने वाली तस्वीरें कैमरे में कैद की है।


वहां बाइकर्स गु्रप बेखौफ स्टंटबाजी करते नजर आए। वहीं, कपल्स के रूप में लड़कियां भी बाइकर्स की रेस में शामिल हुईं। नया रायपुर जाने वाले रास्ते में हाइस्पीड ड्राइविंग पहले ही कइयों की मौत की वजह बन चुकी है। अब नए साल के करीब आने पर स्थिति और गंभीर नजर आ रही। फिलहाल बाइकर्स को रोकने यहां कोई इंतजाम नहीं है।


रविवार के दिन पत्रिका की टीम नई राजधानी पहुंची। मंदिरहसौद के आगे एयरपोर्ट तिराहे पर ३ घंटे बिताया। यहां बाइकर्स गु्रप बेखौफ आतंक मचाता नजर आया। आलम यह था कि कुछ लड़कियां भी दल बनाकर १५० और २०० सीसी की बाइक में खतरनाक ढंग से फर्राटा भरते कैमरे में कैद हुई। ग्रुप में आने वाले कपल्स स्कूटर और बाइक में रेस भिड़ाते मिले। नए साल के ठीक पहले जोड़ों की भीड़ से नया रायपुर में गंभीर हालात नजर आए।


नया रायपुर में स्टंटबाजी के चलते पहले कई बाइकर्स की मौत तक हो चुकी है। जबकि, कुछ रोज पहले ही एक तेज रफ्तार चारपहिया एंट्री गेट में पलटी खा गई थी। इसमें तीन लोग मारे गए। हाइस्पीड बाइकर्स के दौडऩे पर पूरा हिस्सा डेंजर जोन की श्रेणी में शामिल हो चुका है। नए साल के जश्न के ठीक पहले पुलिस नई राजधानी में चौकसी बढ़ाने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें

image