13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए रायपुर की बिकनी गर्ल से, इंस्टा पर 40 हजार से भी ज्यादा हैं फॉलोवर

सिटी गर्ल्स में बढ़ा मॉडलिंग और एक्टिंग का क्रेज

3 min read
Google source verification
Raipur Girl

मिलिए रायपुर की बिकनी गर्ल से, इंस्टा पर 40 हजार से भी ज्यादा हैं फॉलोवर

ताबीर हुसैन @ रायपुर. मोर छईयां भुईंया से छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज को ऐसी ऊंचाई मिली कि आज भी वह मूवी लोगों के जहन में है। हर साल कई छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि सभी फिल्म सफलता के झंडे नहीं गाड़ पाती, बावजूद दर्शकों तक मैसेज देने में कामयाब हो जाती हैं। सिटी गल्र्स में एक्टिंग को लेकर दीवानगी देखते ही बनती है। वे पढ़ाई के साथ ही अपने पैशन में भी फोकस्ड हैं। जयस्तंभ चौक स्थित होटल में छत्तीसगढ़ी मूवी के मुहूर्त के दौरान तीन गल्र्स जो पढ़ाई के साथ अभिनय और मॉडलिंग में भी दखल रखती हैं, से बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि फिल्म करना हमारा पैशन है। तीनों एक साथ छत्तीसगढ़ी मूवी में नजर आएंगी।

IMAGE CREDIT: mehar khan insta

पहले निभाई विलेन की भूमिका, आज अदाओं से बना रहीं दीवाना
सिटी की मेहर खान दुर्गा कॉलेज में प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर बीकॉम सेकंड ईयर का पेपर देंगी। वे 5 साल से मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में हैं। इंस्टा में उनका बिकनी अवतार देखा जा सकता है, जहां उनके 40 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बतौर विलेन एंट्री हुई थी। अभी तक त्रिवेणी, छग के हैंडसम, हीरो हीरालाल, कहर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हूं। इसी महीने के अंत तक हिंदी मूवी आ रही है 'मौका' जिसमें बॉलीवुड कलाकार अली खान भी हैं। इस फिल्म में मेहमान कलाकार होंगी जिसमें आइटम सॉन्ग देंगी। बिकनी और सेमी न्यूड फोटो शूट में फैमिली को आपत्ति के सवाल पर कहा कि घर वालों का पूरा सपोर्ट है। मैं समझती हूं कि इंसान की इच्छाएं नहीं मरनी चाहिए। ये मेरा रील पार्ट है, जबकि रियल लाइफ में जैसी आम लड़कियां रहती हैं वैसी मैं भी हूं।

IMAGE CREDIT: mehar khan insta

मां का सपना पूरा कर रही बेटी
अंजलि ठाकुर रावतपुरा सरकार कॉलेज में बीसीए की छात्रा हैं। जब वह 4 महीने की थी तो उनकी मॉम लीना ठाकुर को एक फिल्म ऑफर हुई थी। बच्ची छोटी थी इसलिए उनकी मम्मी ने मना कर दिया। आज बेटी को एक्टिंग की दुनिया में देखकर वे कहती हैं कि मेरा सपना बेटी पूरा कर रही है। अंजलि को सिर्फ एक साल हुए हैं अभिनय में। दो फिल्म हरियाली और तोर सुरता आथे संगी में काम किया। यह तीसरी फिल्म है। अंजलि कहती है कि इस मूवी में मेरा रोल चुलबुली लड़की की है जो स्ट्रगल भी करती है। अब तक एल्बम और कुछ शॉर्ट फिल्में भी की हैं।

टेबल टेनिस में नेशनल खेल चुकी हैं, मिला है गोल्ड
आस्था दल्लीराजहरा की हैं, लेकिन इन दिनों रायपुर में रह रही हैं। कॉलेज की पढ़ाई जारी है। आस्था ने बताया कि टेबल टेनिस की प्लेयर रही हैं और नेशनल में गोल्ड हासिल किया है। मेरी रुचि एक्टिंग में भी है। सालभर पहले ही मैं यहां आई हूं, मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों से मिली, मुझे काम भी मिलने लगा। मैंने दो फिल्में की है आजा नदिया के पार, असली कलाकार। ये दोनों छत्तीसगढ़ी लैंग्वेज में हैं जो जून तक रिलीज होंगी। बालीफुल... एक लव स्टोरी है जिसकी 70 प्रतिशत शूटिंग बस्तर में होनी है। इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।

IMAGE CREDIT: Tabir Hussain