31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनांदगांव में बनेगा Plastic Park, केन्द्रीय मंत्री ने किया ऐलान

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को रायपुर में घोषणा की कि राजनांदगांव में १००० करोड़ रुपए की लागत से प्लास्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Apr 22, 2016

plastic-park in

plastic-park in

रायपुर.
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को रायपुर में घोषणा की कि राजनांदगांव में 1000 करोड़ रुपए की लागत से प्लास्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी। कुमार ने यह एेलान रायपुर के नजदीक भनपुरी में केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और टेक्नालॉजी संस्थान (सिपेट) के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दौरान किया। उनके अनुसार यह प्लास्टिक पार्क न केवल मेक इन इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया के तहत युवा उद्यमियों को नए अवसर प्रदान करेगा बल्कि हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा।


कुमार ने छत्तीसगढ़ में कोयल से प्राकृतिक गैस तथा उससे यूरिया बनाने के लिए कोल गैसीफिकेशन की अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित यूरिया खाद निर्माण संयंत्र की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की निर्माण लागत 6000 करोड़ रूपए और उत्पादन क्षमता 13 लाख मीटरिक टन होगी। उन्होनें उम्मीद की कि संयंत्र में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।


कुमार ने कहा कि आज रायपुर में प्रारंभ हुए सिपेट में अगले शिक्षा सत्र से प्लास्टिक इंजीनियरिग पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने भनपुरी स्थित सिपेट परिसर में एक करोड़ रुपए की लागत से प्लास्टिक कचरे की रिसायक्लिंग के लिए भी संयंत्र निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा इसका निर्माण जल्द किया जाएगा।


भारत सरकार के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के इस केन्द्रीय संस्थान (सिपेट) की परियोजना लागत लगभग 51.32 करोड़ रुपए है, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की बराबर की भागीदारी है। रायपुर में स्थापित सिपेट देश का 28 वां संस्थान है। इस संस्थान में प्लास्टिक इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाठयक्रम संचालित करने का प्रावधान है। संस्थान में कुछ डिप्लोमा पाठयक्रम और कौशल उन्नयन के अल्प कालीन पाठयक्रम शुरू किए जा चुके हैं।

Story Loader