भारत सरकार के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के इस केन्द्रीय संस्थान (सिपेट) की परियोजना लागत लगभग 51.32 करोड़ रुपए है, जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार की बराबर की भागीदारी है। रायपुर में स्थापित सिपेट देश का 28 वां संस्थान है। इस संस्थान में प्लास्टिक इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाठयक्रम संचालित करने का प्रावधान है। संस्थान में कुछ डिप्लोमा पाठयक्रम और कौशल उन्नयन के अल्प कालीन पाठयक्रम शुरू किए जा चुके हैं।