23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानदी विवाद: CM बोले – ओडि़शा की जिद के चलते नहीं निकला कोई हल

महानदी विवाद को सुलझाने के दिल्ली में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के बैठक हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका 

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Sep 17, 2016

cg cm raman

mahandi dispute

रायपुर. छत्तीसगढ़ और ओडि़शा के बीच बहने वाली महानदी विवाद सुलझ का नाम नहीं ले रहा है। विवाद का हल निकालने के लिए दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री उमाभारती की अध्यक्षता में सीएम रमन सिंह और ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बैठक हुई। जहां दोनों राज्यों के प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी-अपनी बात रखी। लेकिन सीएम रमन ने दिल्ली से आकर कहा कि हमने मजबूती से अपना पक्ष रखा लेकिन ओडिशा की जिद के चलते कोई हल नहीं निकल सका।

बैठक में छत्तीसगढ़ ने केन्द्रीय जल आयोग की संयुक्त समिति द्वारा एक सप्ताह में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की जल परियोजनाओं की प्राथमिक समीक्षा के केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की । मुख्यमंत्री ने कहा कि महानदी पर वह हर तरह की बातचीत और विचार विमर्श के लिए हमेशा तैयार है और बातचीत से ही इस विषय का समाधान निकलेगा

साथ ही उन्होंने ओडिशा के सामने दोनो राज्यों का एक कंट्रोल बोर्ड बनाने का प्रस्ताव भी रखा और कहा कि इससे भविष्य के सभी परियोजनाओं के लिए भी आपसी सामजंस्य की राह बनेगी । महानदी के बहाव को मापने के लिए छत्तीसगढ़ की सीमा पर गाज़ स्टेशन लगाने के मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रस्ताव को सीडब्लूसी ने अपनी मंजूरी दे दी है।

रमन सिंह ने कहा कि महानदी पर ओडिशा की सभी आशंकाए गलत है। छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सभी जल परियोजनाओं के बाद भी महानदी में इतना पानी शेष बचता है कि इससे हीराकूद बॉंध 5 से 7 बार तक भरा जा सकता है। महानदी का 57 प्रतिशत पानी बिना उपयोग आये समुद्र में चला जाता है। उन्होंने कहा कि ओडिशा को छत्तीसगढ़ द्वारा बनाये गये बांधो में एकत्रित 274 एमसीएम पानी की चिंता करने के बजाय अपने राज्य में व्यर्थ जा रहे 57 प्रतिशत जल के सदुपयोग पर ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए ।

बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह ए जल संसाधन विभाग के सचिव गणेशशंकर मिश्रा और जनसंपर्क सचिव श्री संतोष कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे


ये भी पढ़ें

image