1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur: छत्तीसगढ़ी सिनेमा हमारी लोक संस्कृति और अस्मिता का जीवंत दस्तावेज

CG Film: राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा

2 min read
Google source verification
CG Film

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम (Chhattisgarh Film Development Corporation) द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

CG Film

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा (Cinema) की विकास यात्रा, उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य पर विस्तार से अपने विचार साझा किए।

CG Film

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा हमारी लोक संस्कृति और अस्मिता का जीवंत दस्तावेज है। छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन के नेतृत्व में छॉलीवुड (Chhollywood) ने काफी तरक्की की है। हम भविष्य में भी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (Chhattisgarhi Film Industry) को और बढ़ावा देंगे।

CG Film

इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार कलाकार अनुज शर्मा को सम्मानित किया गया।

CG Film

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने निर्माता-निर्देशक सतीश जैन का सम्मान किया गया।

CG Film

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निर्माताओं और वरिष्ठ कलाकारों मोहन सुंदरानी, संतोष जैन, मनोज वर्मा और प्रेम चंद्राकर को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायकगण सुनील सोनी व पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य सहित बड़ी संख्या में कलाकार, निर्माता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।