
रायपुर. रायपुर आयुक्त जी चुरेंद्र को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इससे पहले प्रोफेसर मानसिंह परमार पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति थे, लेकिन प्रो. परमार पर वित्तीय अनियमिता की जांच चल रही है। इसी दबाव के चलते प्रो. परमार ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
बता दें आचार संहिता के चलते नए कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी, जिसके चलते जी चुरेंद्र को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही प्रो. परमार के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे। कुलपति परमार पूर्व कुलपति डॉ. सच्चिदानंद जोशी के कार्यकाल पूरा होने के बाद 9 मई 2015 को रायपुर के पत्रकारिता विवि में पदभार ग्रहण किए थे।
इससे पहले प्रोफेसर परमार के इस्तीफे के बाद कुलसचिव अतुल तिवारी को भी हटा दिया गया था। छत्तीसगढ़ शासन ने अतुल तिवारी की जगह आनंद शंकर बहादुर को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का नया कुलसचिव नियुक्त किया है।
Published on:
30 Mar 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
