Raipur Crime news: राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड पर लूट और मारपीट की वारदात थम नहीं रही है। ताजा मामले में एक यात्री से 90 हजार की लूट हो गई। युवक झांसी से जबलपुर जाने के लिए रायपुर बस स्टैंड ( Raipur New Bus Stand ) पहुंचा था। इस दौरान उसके साथ मारपीट हो गई। पीड़ित राजस्थान निवासी युवक ने बताया कि 3 अज्ञात लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और 90 हजार रुपए लूट लिए। इसकी शिकायत टीकरापारा थाना में की है..