सोशल मीडिया में मोगली के चड्डी को लेकर यह सवाल जितना रोचक है, उतना ही उसके जवाब भी अनूठे ढंग से दिए जा रहे हैं। वॉट्सएप पर एक जवाब में तो यहां तक कहा गया कि बाहुबली के सवाल का जवाब एक साल बाद आने वाली फिल्म पार्ट-2 में मिल सकता है, लेकिन मोगली को जंगल में चड्डी पहनाने का सवाल अनसुलझा रह सकता है। जंगल बुक फिल्म में इंसानी बच्चे मोगली की कहानी है, जो जन्म के बाद से ही जंगल में रह रहा है और उसकी परवरिश भी वन्यप्राणी ही करते हैं। ऐसे में यह सवाल लोगों को अस्वाभाविक दिख रहा है कि जंगल में उसको चड्डी किसने पहनाई।