27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटप्पा-बाहुबली को छोड़ो, अब ये बताओ मोगली को चड्डी किसने पहनाई?

जंगल में मोगली को किसने चड्डी पहनाई? इसे लेकर सोशल मीडिया में रोचक बहस चल रही है। ठीक उसी तरह जैसे कटप्पा ने बाहुबली को मारा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Apr 23, 2016

 MOWGLI's underwear

MOWGLI's underwear

रायपुर/श्वेता शुक्ला.
मोगली को लेकर हमेशा से ही लोगों के मन में कोतूहल रहा है। लेकिन जब से बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट फिल्म जंगल बुक मूवी रिलीज हुई है मोगली का किरदार फिर जीवंत हो गया है। साथ ही वापस ला दिया है ऐसा अनसुलझा सवाल जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका कि, आखिरकार जंगल में मोगली को किसने चड्डी पहनाई? इसे लेकर सोशल मीडिया में रोचक बहस चल रही है। यह सवाल भी बिल्कुल वैसा ही चर्चा में है, जैसे बाहुबली फिल्म आने के बाद बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा वायरल हुआ था।


सोशल मीडिया में मोगली के चड्डी को लेकर यह सवाल जितना रोचक है, उतना ही उसके जवाब भी अनूठे ढंग से दिए जा रहे हैं। वॉट्सएप पर एक जवाब में तो यहां तक कहा गया कि बाहुबली के सवाल का जवाब एक साल बाद आने वाली फिल्म पार्ट-2 में मिल सकता है, लेकिन मोगली को जंगल में चड्डी पहनाने का सवाल अनसुलझा रह सकता है। जंगल बुक फिल्म में इंसानी बच्चे मोगली की कहानी है, जो जन्म के बाद से ही जंगल में रह रहा है और उसकी परवरिश भी वन्यप्राणी ही करते हैं। ऐसे में यह सवाल लोगों को अस्वाभाविक दिख रहा है कि जंगल में उसको चड्डी किसने पहनाई।



सोशल मीडिया पर ऐसे मिले जवाब

1. इंटरेस्टिंग प्रश्न है, उसी तरह कि मुर्गी पहले आई या अंडा।

2.फिल्म के डायरेक्टर ने पहनाया..।

3.मोगली इंसान का बच्चा था? कुछ तो होशियारी दिखानी थी। सेंसरबोर्ड की रही मेहरबानी।

4.एमएनसी का कोई रीप्रेजेंटेटिव जंगल गया होगा और यह उसकी ही करामात हो। यह कमेंट है कि शायद परिस्थितियों ने।

5.एक परिवार जंगल में घूमने गया, उनके बच्चे की चड्डी छूट गई, जिसे मोगली ने पहन लिया।


ये भी पढ़ें

image