29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां रात होते ही शुरू हो जाता था ये गंदा काम, पुलिस ने किया भंड़ाफोड़

टिकरापारा इलाके के एक बस्ती में रात होते ही देह व्यापार का खेल शुरू हो जाता है। बाहर से युवक आते हैं, और अपनी पसंद की युवतियों को ले जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Jun 20, 2016

sex racket gang busted

sex racket gang busted

रायपुर.
टिकरापारा इलाके के एक बस्ती में रात होते ही देह व्यापार का खेल शुरू हो जाता है। बाहर से युवक आते हैं, और अपनी पसंद की युवतियों को ले जाते हैं। कुछ लोगों को दलाल अपने ठिकानों में ही जगह मुहैया करा देता था। रविवार की रात टिकरापारा पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने देर रात महिला कर्मियों के साथ दलाल के ठिकाने पर दबिश दी। और दलाल सहित दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सभी को जेल भेज दिया गया।


पुलिस के मुताबिक पुष्पेंद्र शुक्ला (23) और जितेंद्र उर्फ रेल टिकरापारा इलाके के नहरपार सुमित नगर में पिछले कई दिनों से देह व्यापार चलाने की सूचना दी थी। रविवार को उनके ठिकानों पर छापा मारा गया। मौके पर 19 वर्षीय और 20 वर्षीय युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिलीं। उनके साथ पुष्पेंद्र और जितेंद्र भी था। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई है।


लोग होते थे परेशान

पुलिस के मुताबिक पुष्पेंद्र ने एक बड़े अखबार की गाडि़यां चलाने का काम ले रखा है। इसके साथ में देह व्यापार के धंधे से भी जुड़ा है। जितेंद्र भी लंबे समय से इस काम में सक्रिय है। शाम होते ही दोनों के पास बाहर से युवकों का आना-जाना शुरू हो जाता था। युवकों से एक हजार से 2 हजार में रुपए सौदा होता था।


रायपुर के दूसरे इलाकों से भी युवतियों को बुलाया जाता था। इस संदिग्ध गतिविधियों से लोग परेशान रहते थे। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा। टीकरापारा थाना प्रभारी पृथ्वी दुबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थी। पुलिस मौके की तलाश में थी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader