टिकरापारा इलाके के एक बस्ती में रात होते ही देह व्यापार का खेल शुरू हो जाता है। बाहर से युवक आते हैं, और अपनी पसंद की युवतियों को ले जाते हैं। कुछ लोगों को दलाल अपने ठिकानों में ही जगह मुहैया करा देता था। रविवार की रात टिकरापारा पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस ने देर रात महिला कर्मियों के साथ दलाल के ठिकाने पर दबिश दी। और दलाल सहित दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सभी को जेल भेज दिया गया।