उनसे जब पूछा गया कि वे अब किस पार्टी में शामिल होंगे, इस पर उनका कहना था कि मेरी जोगी में आस्था है उनसे जब पूछा गया कि अब उनकी लड़ाई किस पार्टी से है, इस पर उनका कहना था कि प्रदेश में जोगी के नेतृत्व में बनने वाली पार्टी ही नया विकल्प है, कांग्रेस तो अब प्रदेश में बची ही नहीं हैं, उनकी लड़ाई भाजपा से होगी, उनका दावा है कि हमारी पार्टी की प्रदेश में अगली सरकार बनेगी। भाजपा की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है, रमन सिंह की सरकार के अधिकतर मंत्री केवल भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री और भाजपा नेता अफसरों के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं।