26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईमानदारी की मिसाल : ऑटो में छूटा रुपयों से भरा बैग, ड्राइवर ने लौटाया

राजधानी में एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल कायम की है। शेखर नामक इस ऑटो चालक ने एक शख्स के 60 हजार रुपए वापस लौटा दिए।

1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Oct 23, 2015

Example of honesty

driver returned money bag

रायपुर.
राजधानी में एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल कायम की है। शेखर नामक इस ऑटो चालक ने एक शख्स के 60 हजार रुपए वापस लौटा दिए। डोंरगगढ़ निवासी शंकर लाल वर्मा रायपुर से डोंगरगांव जा रहा था और 60 हजार रुपयों से भरा उसका बैग ऑटो में ही छूट गया था।


ये है पूरा मामला

शुक्रवार की दोपहर शेखर फाफाडीह चौक पर ऑटो चला रहे थे। इसी दौरान डोंगरगढ़ निवासी शंकर लाल वर्मा डोंगरगांव रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए निकले। तभी शंकर लाल रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो चालक शेखर से रेलवे स्टेशन जाने के लिए कहा और ऑटो में बैठ गए। शेखर ने रेलवे स्टैंड जाने के लिए मना कर दिया।


इस पर शंकर लाल ऑटो से बाहर निकल आए और जल्दबादी में रुपयों से भरा बैग ऑटो में छूट गया। शंकर लाल जब रेलवे स्टैंड पहुंचे तो उन्हें रुपयों से भरा बैग के छूटने का पता चला। तभी वह दूसरे ऑटो से वापस फाफाडीह पहुंचे, जहां शेखर का पता नहीं चला।


जानकारी मिलने पर बैग लौटाया

शंकर ने ट्रैफिक पुलिस को घटना की जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो संघ के कमल पांडेय से ऑटो चालक शेखर का पता लगाने को कहा। इसके बाद कमल पांडेय ने ऑटो चालक शेखर का पता लगाया और उसे पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद शेखर ने ऑटो में चेक किया तो उसे रुपयों से भरा बैग मिला, जिसे उसने एएसपी नीरज चंद्राकर को आकर लौटा दिया।


एएसपी ने की ऑटो ड्राइवर की तारीफ

एएसपी नीरज चंद्राकर ने कहा कि ऑटो चालक ने ईमानदारी की अच्छी मिसाल पेश की है। शेखर ने जो काम किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। शंकर लाल अपने पैसे पाकर बेहद खुश हुए और ऑटो ड्राइवर शेखर का दिल से धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें

image