शंकर ने ट्रैफिक पुलिस को घटना की जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो संघ के कमल पांडेय से ऑटो चालक शेखर का पता लगाने को कहा। इसके बाद कमल पांडेय ने ऑटो चालक शेखर का पता लगाया और उसे पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद शेखर ने ऑटो में चेक किया तो उसे रुपयों से भरा बैग मिला, जिसे उसने एएसपी नीरज चंद्राकर को आकर लौटा दिया।