
Raipur Fire in Bus: नौतपा में भीषण का कहर जारी है। इस बीच हर दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला अभनपुर से सामने आया है। ( Fire in Bus Raipur ) यहां यात्रियों से भरी बस में भीषण आग भड़क गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
Raipur Fire in Bus: ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और बस को सड़क किनारे रोककर सभी को बाहर निकला। इस दौरान कुछ यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।
Video
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0251 जगदलपुर से करीब 40 यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी। वहीं रायपुर पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गया। ( Raipur Fire in Bus) अभनपुर के मोहन डाबे के पास अचानक बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग के विकराल रूप लेने से पहले सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आगजनी में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
सूचना पर पहुंची अभनपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को काबू किया। ( Raipur Fire in Bus) इस बस में अचानक आग लगने की घटना से यात्रियों में खौफ का माहौल था। वहीं अब सभी यात्रियों को दूसरे बस से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।
Updated on:
01 Jun 2024 01:35 pm
Published on:
01 Jun 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
