8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thailand Coin in Raipur: रायपुर में थाईलैंड के सिक्के से हो रही खरीदारी! जानिए ये मामला नहीं तो पकड़ लेंगे सिर

Thailand Coin in Raipur: भारतीय सिक्के के साथ इन सिक्कों को भी लोग सामान खरीदकर दुकानदारों को थमा दे रहे हैं। ( CG Ajab Gajab ) यह मामला छोटे दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है..

2 min read
Google source verification
Thailand coin in Raipur

दिनेश यदु
Thailand Coin in Raipur: कुछ दिनों से राजधानी के मोहल्लों की छोटी-छोटी दुकानों में थाईलैंड का सिक्का चलन में है। भारतीय सिक्के के साथ इन सिक्कों को भी लोग सामान खरीदकर दुकानदारों को थमा दे रहे हैं। यह मामला छोटे दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।

Thailand Coin in Raipur: थाईलैंड का सिक्का देखने में सामान्य भारतीय सिक्के जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें एक महत्वपूर्ण अंतर ये है कि सिक्के में रार्ष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अलग-अलग है। ( Thailand Coin in chhattisgarh ) सिक्के के नीचे एक अंकित है जो भारतीय सिक्कों से अलग है। थाईलैंड के सिक्के में वहां के शासक का फोटो है।

यह भी पढ़ें: Nautapa 2024: प्रचंड गर्मी से अब तक 5 लोगों की मौत, Heat Wave के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

Thailand Coin in cg: आसानी से ले लेते हैं दुकानदार

Thailand Coin in Raipur: गांव और मोहल्लों के छोटे दुकानदार, जो अक्सर सिक्कों की बारीकियों को पहचानने में सक्षम नहीं है, वे इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। जब कोई व्यक्ति इन सिक्कों को लाता है, तो वे जांच नहीं करते और आसानी से इन सिक्कों को स्वीकार कर लेते हैं। पुरानी बस्ती में एक दुकानदार को करीब 20 सिक्का किसी आदमी ने लाकर दिया और कहा भारत का नया सिक्का है। उस दुकानदार ने नया सिक्का समझकर रख लिया।

यह भी पढ़ें: MD-MS Admission 2024: छत्तीसगढ़ के 8 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ गई सीटें, NEET छात्रों को मिलेगा एडमिशन

Thailand Coin in Raipur: भारतीय एक रुपए की वैल्यू थाईलैड में 0.44 पैसा

भारत का एक रुपए थाइलैंड में 0.44 पैसा है। जबकि, थाईलैंड का एक रुपए का सिक्का 2.27 रुपए है। ( Thailand Coin in Raipur ) थाईलैंड के इस सिक्के को रोकने के लिए सरकारी अमले ने अभी तक कोई प्रयास शुरू नहीं किया है।