राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), नया रायपुर के पहले बैच में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। मंगलवार को संस्थान के लोकार्पण समारोह में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि अगस्त, 2015 से हो रही प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को आकर्षित करने के लिए यह किया गया है।