30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIIT के पहले बैच की पूरी फीस माफ, प्रदेश के छात्रों को 50 फीसदी आरक्षण

राज्य सरकार ने ट्रिपल आईटी के पहले बैच में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। साथ ही प्रदेश के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Jun 24, 2015

first batch fee waive

IIIT Raipur

रायपुर.
राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), नया रायपुर के पहले बैच में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। मंगलवार को संस्थान के लोकार्पण समारोह में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि अगस्त, 2015 से हो रही प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों को आकर्षित करने के लिए यह किया गया है।


संस्थान में प्रति सेमेस्टर 45 हजार का शुल्क निर्धारित है। एक वर्ष की शुल्क माफी पर प्रत्येक विद्यार्थी का 90 हजार रुपया शुल्क नहीं लिया जाएगा। संस्थान में इस वर्ष 80 सीटों पर प्रवेश होना है। दूसरे वर्ष इनमें से 75 प्रतिशत विद्यार्थियों का शुल्क नहीं लिया जाएगा। तीसरे वर्ष 50 प्रतिशत, चौथे वर्ष 45 प्रतिशत विद्यार्थियों को शुल्क से मुक्त रखा जाना है। ट्रिपल आईटी के दाखिले में प्रदेश के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। 15 प्रतिशत सीटें नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी के आश्रितों के लिए आरक्षित होंगी। शेष सीटों पर प्रवेश शेष भारत और दुनिया के अन्य देशों से होंगे।


संस्थान को मिला मुखर्जी का नाम

मुख्यमंत्री ने ट्रिपल आईटी का नाम जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा की। उनका कहना था कि भारतीय राजनीति में डॉ.मुखर्जी का महत्वपूर्ण योगदान है। वे आजाद भारत के पहले उद्योग मंत्री थे और 34 साल की उम्र में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। एेसे में उनका अकादमिक और औद्योगिकीकरण में भी योगदान है।