
रायपुर। Raipur Ganesh Jhanki : शनिवार शाम को निकली गणेश विसर्जन झांकी में पुलिस ने 52 बदमाशों को दबोचा है। थाने/चौकियों व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के संयुक्त स्टॉफ की 12 विशेष टीम ने इन बदमाशों को चाकू, ब्लेड और कैंच समेत अन्य धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि रायपुर पुलिस अधीक्षक ने झांकी से पहले गुंडा-बदमाशों,आपराधिक और शरारती तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद गणेश विसर्जन झांकी गुजरने वाले मार्ग के शहर के मुख्य चौक चौराहों, संवेदनशील क्षेत्रों,अंदर के तंग गलियों में पुलिस की विशेष टीम की तैनाती की गई थी। इस दौरान बदमाशों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद पकड़कर तलाशी ली तो हथियार मिले।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से चाकू,रेजर ब्लेड,पेचकस,चाकूनुमा रिंग, कैची इत्यादि बरामद कर उन्हें अग्रिम कार्यवाही थाना को सुपुर्द किया गया। इस दौरान नाबालिक सहित कुल 52 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट,चोरी तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना कोतवाली में 1 आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट तथा थाना आजाद चौक में 1 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा थाना मौदहापारा में 2 आरोपियों को पॉकेटमारी/चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई किया गया है, शामिल है।
Published on:
01 Oct 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
