भारत के संप्रीतक के प्रदर्शन में सरकारी विभागों की लापरवाही को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। विभिन्न सरकारी एजेंसियां अक्सर अपनी लेखन सामग्री और अपने प्रकाशनों, वाहनों, सीलों, भवनों और वेबसाइट पर राज्य संप्रतीक के सिर्फ सिंहस्तंभ प्रदर्शित करते हैं और उसके नीचे देवनागरी में लिखे आदर्श वाक्य 'सत्यमेव जयते' को नहीं लिखते हैं।