छत्तीसगढ़ की परम्परा के अनुरूप नन्हे बच्चे भी एक दिन पहले से ही गुड्डे-गुडिय़ों की शादी की तैयारी में लग गये हैं। मंडप सजाकर तेल, हल्दी, चढ़ाया जा रहा है। शादी में होने वाले रस्मों को पूरा कर दूसरे दिन गुड्डे-गुडिय़ों को सजाकर सेहरा बांध टीकावन में बिठाया गया। लोग टीकावन कर इसके एवज में रुपए-पैसे देकर परंपरा का निर्वहन भी कर रहे।