29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO बहन ने पैर से आरती उतार कर भाई की कलाई पर बांधी रांखी

आज इस स्वीट एंड क्यूट  त्योहार पर आपको एक ऐसी बहन की दास्तां बता रहे है जो इस बंधन को और गहरा कर देगा ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Aug 19, 2016

raksha bandhan Special

raksha bandhan Special

रायपुर.
दुनिया में भाई बहन का प्यार सबसे अटूट होता है । भाई रक्षासूत्र के बदले अपनी बहन की जीवन भर सुरक्षा करने का वचन देता है । प्यार की इस अनोखे बंधन में बहन भी अपनी भाई की सलामती और सफलता के लिए उसका आरती उतार कर आशीर्वाद लेती है ।


VIDEO





यही वह प्यारा बंधन है जो भाई-बहन के खून के रिश्ते को एक रेशम की डोर से जीवन भर मजबूत बांधे रखे रहता है । आज इस स्वीट एंड क्यूट त्योहार पर आपको एक ऐसी बहन की दास्तां बता रहे है जो इस बंधन को और गहरा कर देगा ।




दामिनी दिव्यांग है बचपन से ही उसके दोनों हाथ नहीं है । बावजूद इसके बचपन से आज तक हर साल दामिनी उसी रीति-रिवाज और पारंपरिक रुप से भाई को राखी बांधती है, जैसे कि दूसरी बहनें । भाई की आरती से लेकर तिलक लगाने और राखी बांधने का काम दामिनी पैरों से करती है । गौरतलब है कि बीते सत्र में दामिनी ने पैरों से ही लिखकर बारहवीं बोर्ड में टॉप-टेन में जगह बनाई थी ।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader