रायपुर. खबर सुनकर बड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, अचरज भी लग रहा है लेकिन ये सच है जिसे सुनकर सब भौंचके रह गए हैं कि आखिर बिना नर तोते के संपर्क में आए मादा तोते ने अंडा कैसे दे दिया। जी हां राजधानी के कोटा में रहने वाले रामजी वर्मा के घर में एक मादा तोता साल से रह रही है। उनका कहना है कि वो कभी किसी नर तोते के संपर्क में नहीं आई। लेकिन 31 दिसंबर के बाद से वो कुछ बदली-बदली सी लग रही थी। हमेशा उछलकूंद करने वाली चिंटू शांत-शांत सी दिख रही थी। और नये साल के पहले दिन उसने एक अंडा दिया। जिसे देखकर पूरे मौहले वाले आश्चर्य में पड़ गए कि भला ये कैसे संभव हो सकता है।