27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारण जानकर हैरान रह जाएंगे! बिना नर तोता के संपर्क में आए चिंटू बन गई मां

 खबर सुनकर बड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, अचरज भी लग रहा है लेकिन ये सच है जिसे सुनकर सब भौंचके रह गए हैं कि आखिर बिना नर तोते के संपर्क में आए मादा तोते ने अंडा कैसे दे दिया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Jan 03, 2017

parrot

parrot

रायपुर. खबर सुनकर बड़ा आश्चर्य हो रहा होगा, अचरज भी लग रहा है लेकिन ये सच है जिसे सुनकर सब भौंचके रह गए हैं कि आखिर बिना नर तोते के संपर्क में आए मादा तोते ने अंडा कैसे दे दिया। जी हां राजधानी के कोटा में रहने वाले रामजी वर्मा के घर में एक मादा तोता साल से रह रही है। उनका कहना है कि वो कभी किसी नर तोते के संपर्क में नहीं आई। लेकिन 31 दिसंबर के बाद से वो कुछ बदली-बदली सी लग रही थी। हमेशा उछलकूंद करने वाली चिंटू शांत-शांत सी दिख रही थी। और नये साल के पहले दिन उसने एक अंडा दिया। जिसे देखकर पूरे मौहले वाले आश्चर्य में पड़ गए कि भला ये कैसे संभव हो सकता है।

परिवार के सदस्य की तरह है चिंटू
रामजी वर्मा का कहना है चार साल पहले जब से वे चिंटू को लेकर आए थे, वह उनके घर से सदस्य की तरह हो गई थी। परिवार के सभी सदस्य उससे प्यार करने लगे थे वो भी आते जाते लोगों के नाम पुकारती है।

विशेषज्ञों ने बताया सामान्य
पशु चिकित्सक डॉ संजय जैन का कहनाहै कि यह आश्चर्य नहीं है, बल्कि एक सामान्य घटना है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या अब उस अंडे में से बच्चा निकला है या नहीं। इनके साथ ही डॉ जेके जाडिय़ा ने बताया कि यह सामान्य है। अंडा बनने कि प्रक्रिया फीमेल बर्ड में होती रहती है। देखना यह है कि चिंटू के अंडे से चूजा निकलता है या नहीं।

ये भी पढ़ें

image