लोगों ने मेनन के इस पोस्ट पर सवाल खड़ा किया है। राहुल गुर्जर का कहना है कि पिछले दस साल में चार लोगों को फांसी की सजा दी गई, जिसमें तीन अफजल, कसाब और याकूब हैं। इन तीनों ने आतंक के रास्ते मानवता को शर्मसार किया। धनंजय चटर्जी जो ब्राह्मण है, जिसे फांसी इसलिए दी गई क्योंकि उसने नाबालिग बच्ची के साथ क्रूर तरीके से दुराचार किया। ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए कि मुस्लिमों को ही बड़ी सजा क्यों दी जाती है।