
अगले हफ्ते हो सकता है अंतरराज्जीय बस स्टैंड का लोकार्पण
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावणभाठा के पास बने अंतरराज्यीय बस स्टैंड का लोकार्पण अगले हफ्ते हो सकता है। निगम ने लोकार्पण की तैयारी भी शुरू कर दी है। वहीं, मठ की जमीन पर बने अंतरराज्यीय बस स्टैंड के एवज में दूधाधारी मठ को 30 एकड़ जमीन पिपरौद में देने के लिए सीमांकन भी कर लिया गया है। शीघ्र ही दूधाधारी मठ के नाम कर दी जाएगी।
इसके अलावा मठ की अन्य शर्तें बस स्टैंड का नामकरण मठ के नाम पर, परिसर में बनी दुकानें में से 15 दुकानें मठ को आवंटन किया जाए, इसके अलावा बस स्टैंड के आसपास की जमीन को आवासीय घोषित करने की मांग भी पूरी कर दी गई है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि अंतराज्यीय बस स्टैंड का लोकार्पण शीघ्र ही अगले हफ्ते करने की प्लानिंग है।
इसके अलावा मठ के महंत रामसुंदर दास से मुलाकात जो भी समस्याएं थीं, उसका निराकरण भी कर दिया गया है। जमीन संबंधी मसले के निराकरण के लिए कलेक्टर को बोलकर पिपरौदा में चिन्हित जमीन का सीमांकन भी कर दिया गया है। बस स्टैंड परिसर में मठ को 15 दुकानें भी आवंटित कर दी गई है। अन्य दो शर्तों को भी पूरा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप मठ की सभी शर्तों को पूरा कर दिया गया है।
बसों की आवाजाही के लिए रास्ता भी हो चौड़ा
जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय बस स्टैंड परिसर में बसों की आवाजाही के लिए आसपास के रास्ते को चौड़ा भी किया जाएगा। निगम द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार ही रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। जिनकी लगानी जमीन चौड़ीकरण में आ रहा है, उसका निराकरण नियमानुसार किया जाएगा। नजूल की जमीन पर बने मकानों के भू-स्वामियों को जिनके पास पट्टा है, उन्हें एफएआर का लाभ दिया जाएगा।
पिपरौद में मठ को जमीन देने के लिए सीमांकन करने की जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री ने सभी शर्तों पूरा करने का आश्वासन दिया है।
महंत राम सुंदर दास, दूधाधारी मठ
अंतरराज्यीय बस स्टैंड परिसर का लोकार्पण शीघ्र किय जाएगा। मठ को जिन चीजों को लेकर आपत्ति थी, वह सब दूर कर दी गई। पिपरौद में 30 एकड़ जमीन के लिए सीमांकन भी कर दी गई है।
एजाज ढेबर, महापौर, नगर निगम रायपुर
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
03 Mar 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
