जवाब : जब मैं चार साल का था, तभी पिताजी का निधन हो गया। हम छह भाई बहन थे। घर में आर्थिक परिस्थिति काफी कमजोर थी। ऐसे में मां व बड़े भाई ने जिम्मेदारी संभाली। साथ ही हमें भी दूसरों के खेतों में काम करने जाना पड़ता था। इस तरह रोटी भी मिली और पढ़ाई भी हुई। जब मैं आठवीं क्लास में था तब से कॉलेज तक जूनियर क्लास के स्टूडेंट्स को ट्यूशन देता था।