24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 बिंदुओं में समझिए आखिर कैसे छिन गया IG पवन देव से मलाईदार पद 

विवादों में आने के ठीक छह दिन के अंदर आईजी पवनदेव को मलाईदार पद गंवाना पड़ा। इन दस बिन्दुओं में समझिए कैसे गंवाया पद।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Jul 06, 2016

रायपुर. विवादों में आने के ठीक छह दिन के अंदर आईजी पवनदेव को मलाईदार पद गंवाना पड़ा। विवाद भी कोई छोटे-मोटे नहीं थे - एक तो महिला आरक्षक ने उन पर फोन पर अश£ील बातचीत करने का आरोप लगाया था और दूसरा उन्होंने जिस हेड कांस्टेबल को पदावनत कर कांस्टेबल बना दिया था उसने जहर खा लिया। महिला का आरोप तो इतना गंभीर था कि आईजी साहब सफाई पर सफाई देते रहे, लेकिन सरकार संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें पुलिस मुख्यालय भेज दीजिए।

जानिए कैसे बीते आईजी साहब के छह दिन
  • मुंंगेली की महिला कांस्टेबल ने आईजी पर आधी रात को फोन कर घर बुलाने का लगाया आरोप, थाने में की शिकायत
  • आरोपों से घिरने के बाद बिलासपुर आईजी पवनदेव ने आरोपों को बताया साजिश
  • जांच के लिए विशाखा कमेटी गठित
  • आईएएस रेणू पिल्ले के नेेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई
  • .मीडिया पर भडक़े आईजी, बोले मुझे नहीं करनी किसी से बातचीत
  • राज्य महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय से प्रतिवेदन मांगा
  • आईजी द्वारा पदावनत किए गए हेड कांस्टेबल ने खाया जहर
  • आरोप लगाने के बाद से ही महिला कांस्टेबल लापता
  • अश्लीलता के आरोपों से आहत आईजी पहुंचे मंदिर, की भगवान की पूजा-अर्चना
  • विवादों के बाद बुधवार ६ जुलाई को आईजी पवन देव को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया