रायपुर. विवादों में आने के ठीक छह दिन के अंदर आईजी पवनदेव को मलाईदार पद गंवाना पड़ा। विवाद भी कोई छोटे-मोटे नहीं थे - एक तो महिला आरक्षक ने उन पर फोन पर अश£ील बातचीत करने का आरोप लगाया था और दूसरा उन्होंने जिस हेड कांस्टेबल को पदावनत कर कांस्टेबल बना दिया था उसने जहर खा लिया। महिला का आरोप तो इतना गंभीर था कि आईजी साहब सफाई पर सफाई देते रहे, लेकिन सरकार संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें पुलिस मुख्यालय भेज दीजिए।