18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान खुदकुशी : कोरबा कलक्टर को हटाया

खुदकुशी करने के मामले के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को कोरबा की कलक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले को हटाने का आदेश जारी कर दिया

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Aug 05, 2015

transfer

transfer

रायपुर.
फसल बर्बाद होने और कर्ज के बोझ से दबे किसान की प्रशासनिक लापरवाही के बीच खुदकुशी करने के मामले के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को कोरबा की कलक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले को हटाने का आदेश जारी कर दिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2003 बैच की अधिकारी कंगाले को भौमिकी एवं खनिकर्म विभाग का संचालक बनाया गया है। इसके अलावा उनके पास छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। कबीरधाम कलक्टर पी.दयानंद को कोरबा का नया कलक्टर बनाया गया है। दयानंद 2006 बैच के आईएएस हैं। किसान की मौत के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने की घोषणा की थी। इस तबादले को उसी कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है।


सिद्धार्थ कोमल परदेशी को हाउसिंग बोर्ड
बिलासपुर कलक्टर सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है। उन्हें संजय शुक्ला की जगह लाया गया है, जिन्हें कुछ दिन पहले हटा दिया गया था। परदेशी की जगह बिलासपुर कलक्टर के पद पर भौमिकी एवं खनिकर्म के संचालक रहे अन्बलगन पी. को भेजा जा रहा है। परदेशी की गिनती मुख्यमंत्री के पसंदीदा अफसरों में की जाती है।


यह होंगे नए कलक्टर

धनंजय देवांगन : कलक्टर कोंडागांव से कबीरधाम

राजेश सिंह राणा : संचालक उच्चतर शिक्षा अभियान से कलक्टर बालोद

शिखा राजपूत तिवारी : उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास से कलक्टर कोंडागांव


अमरीका गए, इधर विभाग बदल गया
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ अमरीका गए 2006 बैच के आईएएस सीआर प्रसन्ना से कृषि विपणन मंडी बोर्ड और छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक बनाया गया है। उनके पास अपर विकास आयुक्त की भी जिम्मेदारी रहेगी। मंडी बोर्ड एवं नि:शक्तजन वित्त एवं विकास निगम में बालोद कलक्टर रहे नरेंद्र कुमार शुक्ला को लाया जा रहा है।