
froud
रायपुर. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विज्ञान उपकरण खरीदी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नितिन भंसाली ने एक बार फिर मुख्य सचिव से इसकी शिकायत की है। उनका आरोप है कि इसमें स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निज सहायक विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाकर निविदा संपन्न करवा रहे हैं।
पहले रेट ओपन कर दिया गया, उसके बाद सैम्पल का परीक्षण किया गया। एल वन की जगह एल फोर को काउंटर ऑफर दिया जाना भी नियम विरुद्ध है। निविदा में इस बात का भी जिक्र नहीं है कि सामग्री मार्च 2016 के पहले देनी होगी। एेसा नहीं होने पर जमानत की राशि 10 लाख रुपए को राजसात कर लिया जाएगा। 30 जनवरी को लोक शिक्षण संचालक की उपस्थिति में सभी निविदाकारों की बैठक में सैंपल की जांच कर उसे उच्च गुणवत्तपूर्ण बताया गया। पूर्व में सीएसआईडीसी ने जिन यूनिटों को निर्माण विहीन पाया था, उन्हें भी मान्य कर दिया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
