29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में लिफ्ट हादसा! सातवीं मंजिल से बेकाबू होकर गिरी, सामने आया डरावना वीडियो

Raipur Lift Accident: शहर के डीडी नगर इलाके में लिफ्ट सातवीं मंजिल से बेकाबू होकर गिर गई। गनीमत रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है…

less than 1 minute read
Google source verification
raipur lift accident

सातवीं मंजिल से बेकाबू होकर गिरी ( Photo -Patrika )

Raipur Lift Accident: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके में एक भयावह घटना घटी, जिसमें एक लिफ्ट बेकाबू होकर सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई। ( CG News ) घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Raipur Lift Accident: बेकाबू होकर तेजी से नीचे गिरी..

वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में दो महिलाएं ऊपर की ओर जा रही थीं। जैसे ही महिलाओं ने लिफ्ट का पहला गेट खोला, लिफ्ट अचानक बेकाबू हो गई और तेजी से नीचे की ओर गिरने लगी। इस दौरान यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों में डर का माहौल। लोगों का कहना है कि यदि लिफ्ट सही तरीके से न संचालित हो रही न जांच हो पा रही, जिसके चलते यह हादसा हो गया।

पुलिस को अभी तक इसकी जानकारी नहीं

इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को उजागर किया है। जानकर हैरानी होगी कि इस घटना की जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं मिली है। 24 नवंबर का यह मामला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे जब तक घटना की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं प्राप्त करते, तब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकते। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि यह वीडियो रायपुर का या फिर कहीं और का।


बड़ी खबरें

View All

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग