माना एयरपोर्ट से दुबई, यूएसए, सिंगापुर, मलेशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। हाल ही में लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि रायपुर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यातायात की संभावनाएं कम है, इसलिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया है। जवाब में यह भी कहा गया है कि स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर का उन्नयन जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हवाई यात्रियों की अपेक्षानुरूप संख्या की संभावनाएं नहीं होने के कारण राज्य सरकार के प्रस्ताव को व्यावहारिक नहीं पाया गया।