Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। आए दिन हत्या, चाकूबाजी, रेप जैसे बड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। एक ऐसा ही मामला रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में देखने को मिला है। जहां सरेआम 4- 5 बदमाशों ने युवक को दौड़ा दौड़कर पीटा। बता दें कि इसका वीडियो भी सामने है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां रविवार रात 9:00 बजे के करीब 4 से 5 बदमाशों के गुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि युवक किसी कारणवश बदमाशों के निशाने पर था। जैसे ही बदमाशों ने युवक को पकड़ लिया, उन्होंने उसे सड़क पर जमकर पीटना शुरू कर दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में घुस गया, लेकिन बदमाशों ने शोरूम में घुसकर युवक पर फिर से हमला किया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर लोहे के रॉड से बुरी तरह से पीटा।
Raipur: लोगों में मचा हड़कंप
इस घटना को देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोग इस गैंगवार से बचने के लिए इधर-उधर भागने भी लगे। बता दें कि बदमाशों का खुलेआम गुंडागर्दी और मारपीट की यह घटना CCTV में कैद हो गई है।
सूचना मिलने के बाद न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।