खमतराई थानाक्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग में शामिल होने आए व्यापारी के दो दिन से लापता होने का मामला सामने आया है। व्यापारी प्रदीप तारवानी ग्वालियर से सत्संग में शामिल होने रायपुर आया था। जो सोमवार से कार समेत गायब हो गया। खमतराई पुलिस मामले की जांच कर रही है।