
रायपुर में आधुनिक तरीके से होगा एचआईवी का इलाज
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में अब आधुनिक तरीके से एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिसिएंशी वायरस) का इलाज हो सकेगा। रायपुर (RAIPUR) स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में एचआईवी वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर (viral load testing center) शुरू किया जा रहा है। वायरल लोड टेस्टिंग एचआईवी संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए प्रभावी प्रबंधन की नई तकनीक (technique) है। एचआईवी संक्रमितों को सेंटर में वायरल लोड जांच (viral load test) की सुविधा नि:शुल्क मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज (medical college) सेंटर में वायरल लोड टेस्टिंग मशीन लगने के बाद अब एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के शरीर में वायरल लोड की जांच रायपुर (RAIPUR) में ही हो जाएगी। पहले इसकी जांच के लिए ब्लड सैंपल (blood sample) मुंबई या कोलकाता भेजना पड़ता था। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव (health minister TS Singhdev) 8 जुलाई को सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
छत्तीसगढ़ की पहली और एकमात्र मशीन
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) ने सभी राज्यों को एचआईवी (HIV) वायरल लोड टेस्टिंग मशीन दी है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में यह पहली और एकमात्र मशीन है जिससे एड्स (Aids) पीडि़तों में एचआईवी संक्रमण की गंभीरता की मात्रात्मक जानकारी मिल सकेगी। एचआईवी संक्रमितों की बेहतर देखभाल और उनके इलाज के प्रभावी प्रबंधन में यह सेंटर बेहद कारगर साबित होगा। छत्तीसगढ़ में एचआईवी पीडि़तों के लिए नि:शुल्क सेवाओं और इलाज का दायरा बढऩे के साथ ही उनकी जीवन प्रत्याशा बढ़ाने में वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर से खासी मदद मिलेगी।
Published on:
06 Jul 2019 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
