29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लता मंगेशकर से छत्तीसगढ़ी गीत गवाने वाले संगीत निर्देशक कल्याण सेन का निधन

रायपुर के प्रसिद्ध संगीत घराने के कल्याण सेन हो गए थे कोरोना वायरस से संक्रमित कल्याण सेन रायपुर के कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके थे

less than 1 minute read
Google source verification
लता मंगेशकर से छत्तीसगढ़ी गीत गवाने वाले संगीत निर्देशक कल्याण सेन का निधन

लता मंगेशकर से छत्तीसगढ़ी गीत गवाने वाले संगीत निर्देशक कल्याण सेन का निधन

रायपुर. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एकमात्र छत्तीसगढ़ी गीत को अपनी आवाज दी है, जिसका संगीत निर्देशन कल्याण सेन ने किया था। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीत घराने के कल्याण सेन का 7 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। कल्याण सेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

55+ वर्ष वाले कोरोना पॉजिटिव मिले तो तुरंत हॉस्पिटल में करेंगे भर्ती
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के वाइस चांसलर रह चुके स्व. डॉ. अरुण कुमार सेन और शास्त्रीय गायिका स्व. डॉ. अनिता सेन के बड़े बेटे कल्याण सेन ने फिल्मनगरी मुंबई में 40 साल तक संगीत के क्षेत्र में काम किया। रायपुर के कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके कल्याण सेन ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी संगीत दिया था। लता मंगेशकर से कल्याण सेन ने छत्तीसगढ़ी फिल्म भकला के लिए गीत 'छूट जाहि अंगना-दुवारी...' गवाया था।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का बना रिकॉर्ड
तुलसी, कबीर, विवेकानंद जैसे यूनिक म्यूजिकल मोनोएक्ट के लिए देश-विदेश में प्रख्यात पद्मश्री शेखर सेन के बड़े भाई थे कल्याण सेन। शेखर सेन ने सोशल मीडिया पर 7 अप्रैल को जानकारी दी कि उनके बड़े भाई कल्याण सेन ने बुधवार की सुबह 5 बजे अंतिम सांस ली। वे कोरोना संक्रमित थे।
ये भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >ये भी पढ़ें...बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन ने गाया स्वच्छता एंथम

Story Loader