सिंथेटिक दूध बनाने के चार तरीके हैं। दूध बनाने के लिए तेल, यूरिया, कास्टिक सोडा, नमक, पानी और चीनी को मिलाया जाता है। दूसरे में सूरजमुखी तेल, खाद्य तेल, सपरेटा दूध, यूरिया, कास्टिक सोडा, नमक, पानी और चीनी को मिलाया जाता है। तीसरे चरण में कैस्टर आयल, सपरेटा, दूध, यूरिया, आम तरल साबुन और पानी मिलाया जाता है और चौथे चरण में बनाई पेस्ट में कैमिकल्स को पानी में मिलाकर उसमें सपरेटा दूध मिलाया जाता है। इन्हीं चार तरीकों से दूध और उससे संबंधित खोवा और पनीर आदि बनाकर बाजार में बेचे जा रहे हैं।