के यह सरकार भ्रष्टाचार वाली सरकार नहीं है कि बात कोरी साबित हुई है। अब भाजपा की पोल खुल गई है। यदि इस प्रकरण में जांच नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी। इसे लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन भी किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव गिरीश देवांगन, महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, जिला ग्रामीण अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, वरिष्ठ नेता रमेश वल्र्यानी के नेतृत्व में दोपहर एक बजे ईओडब्ल्यू कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।