15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने किया EOW ऑफिस का घेराव, कहा- नॉन घोटाले के आरोपी IAS अफसर घूम रहे बेखौफ

प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नॉन घोटाले के पूर्व में दर्ज प्रकरण में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय घेरा ।

2 min read
Google source verification

image

deepak dilliwar

Aug 02, 2017

Congress encroach on EOW office

Congress encroach on EOW office

रायपुर.
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नॉन घोटाले के पूर्व में दर्ज प्रकरण में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को ईओडब्ल्यू कार्यालय का घेराव कर एसपी अरविंद कुजूर को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले में शामिल आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।


बता दें कि कांग्रेसियों ने नान घोटाले में मिली डायरी के आधार पर आरोपी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश करने की स्वीकृति मांगी थी। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति भी दी लेकिन स्वीकृति के एक साल बाद भी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेसियों का कहना है कि डायरी में कुछ और बड़े लोगों के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस नेता रामेश्वर सैनी ने आरोप लगाया कि नान घोटाले में जानबूझकर बड़े आरोपियों को बचाया जा रहा है। डायरी में मिले अन्य नामों पर भी जांच करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।


Read more: जब खुली पोल तो रेलवे GM कहा - अब नहीं चलेगी मनमानी, फिर..


कांग्रेसियों ने कहा- बड़े पैमाने पर नॉन घोटाले

कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य में बड़े पैमाने पर नॉन घोटाले हुए हैं। इससे राज्य की छवि धूमिल हुई है। पीएम
नरेंद्र मोदी
के यह सरकार भ्रष्टाचार वाली सरकार नहीं है कि बात कोरी साबित हुई है। अब भाजपा की पोल खुल गई है। यदि इस प्रकरण में जांच नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी। इसे लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन भी किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव गिरीश देवांगन, महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, जिला ग्रामीण अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, वरिष्ठ नेता रमेश वल्र्यानी के नेतृत्व में दोपहर एक बजे ईओडब्ल्यू कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।


Read more:शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पहचान न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले भागते थे


बता दें कि कांग्रेस कृषि मंत्री बृजमोहन पर लगे वनभूमि और रिसॉर्ट मामले को लेकर और भी उग्र हो गई है। ऐसे समय में वो नॉन घोटाले के प्रकरण को भी उछाल कर इसे प्रकाश में लाना चाहती है।
मानसून
में भी नॉन घोटाले और किसानों के आत्महत्या मामले को लगातार उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इसके पहले कांग्रेस ने बलौदाबाजार में प्रेस कांफ्रेस कर नॉन घोटाले के मामले को उठाया था। वहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था। मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर गौरीशंकर अग्रवाल की शह पर बचाने का आरोप लगाया था।



ये भी पढ़ें

image