13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महाआरती और 2100 दीपदान

Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, वरिष्ठ भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन शामिल हुए आयोजन में...

2 min read
Google source verification
महाआरती

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितंबर की शाम महादेव घाट रायपुर में आयोजित खारुन मईया समरसता भव्य महाआरती में शामिल हुए। यह आयोजन सनातन ध्वज वाहिनी एवं महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किया गया। इस अवसर पर खारुन नदी तट पर 2100 दीपों का दीपदान भी किया गया।

महाआरती

सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा है। वे आज आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं और विकसित भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसका लाभ देश की 140 करोड़ जनता को मिल रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि साध्वी प्रज्ञा भारती के नेतृत्व में चंद्रपुर स्थित महानदी तट पर गंगा आरती की शुरुआत हुई थी, जो आज भी निरंतर जारी है। इसके बाद रायगढ़ की केलो नदी में भी गंगा आरती प्रारंभ हुई, जो नदी संरक्षण की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल है। उन्होंने खारुन नदी में भी समय-समय पर गंगा आरती आयोजित करने की अपील की।

सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नदियों की आरती हमारी आस्था का प्रतीक है। इसके माध्यम से हम नदियों से जुड़ते हैं और उनके संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हैं। यह परंपरा हमारे सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा रही है।

Maha Aarti

इस अवसर पर साध्वी प्रज्ञा भारती, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Maha Aarti

इस अवसर पर सीएम साय ने पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं दी तथा इस भव्य आयोजन के लिए सनातन ध्वज वाहिनी एवं महिला मोर्चा के सदस्यों की सराहना की।