बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी अनुसार रणजी ट्रॉफी के केवल लीग मैच होम-अवे प्रारूप में खेले जाएंगे, जैसे की दो सत्र पहले खेले जाते थे। ऐसे में छत्तीसगढ़ को जिस ग्रुप में जगह मिलेगी, उस ग्रुप के आधे लीग मैच उसे अपने घरेलू मैदान रायपुर में खेलने का मौका मिलेगा और आधे दूसरे राज्यों में खेलने होंगे। चौधरी ने कहा कि नॉकआउट मैच तटस्थ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। दिलीप ट्रॉफी गुलाबी गेंद से ही खेली जाएगी और उसके अधिकतर मैच दिन-रात प्रारूप में होंगे।