रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली गाडि़यों के रद्द हो जाने का असर पार्सल बुकिंग पर भी पड़ रहा है। पार्सल कार्यालय में लगेज तो बुक किए जा रहे हैं, जिसे डंप कर दिया गया है। पार्सल अधिकारियों का कहना है कि विशाखापट्टनम, झारसुगड़ा, संबलपुर, महासमुंद जैसे स्टेशनों के पार्सलों का ढेर लग चुका है। एेसी स्थिति प्लेटफार्म पर नजर आती है।