26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश में बह गया पुल, बनने में लगेंगे 4 महीने तब तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

रायगढ़ा रेलवे पुल की एक लाइन नदी में बह जाने से ट्रेन यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। इस रेल लाइन पर अब चार महीने बाद ही गाडि़यां दौड़ सकेंगी।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Jul 19, 2017

Rayagadha Railway line

trains affected

रायपुर.
संबलपुर रेल डिवीजन में रायगढ़ा रेलवे पुल की एक लाइन नदी में बह जाने से ट्रेन यातायात पूरी तरह से चरमराया हुआ है। इस रेल लाइन पर अब चार महीने बाद ही गाडि़यां दौड़ सकेंगी। रेल अफसरों का मानना है कि बही हुई रेल लाइन को बारिश के बाद जोड़ा जा सकेगा, क्योंकि नदी में पानी का बहाव बना हुआ है। एेसी स्थिति को देखते बारिश समाप्त होने के बाद ही रेल परिचालन पटरी पर लौट सकेगा। संबलपुर रेलवे ने नदी पुल की सिंगल लाइन पर बुधवार को ट्रायल लिया तथा कुछ गाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें लिंक एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।


रेलवे प्रशासन ने रेलवे पुल का एक हिस्सा नदी में बह जाने से 16 जुलाई से रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद्द कर दिया है। वहीं समता एक्सप्रेस और अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदल कर चलाया जा रहा था। इन दोनों ट्रेनों को विजयनगर के रास्ते से नागपुर होकर दो दिन चलाया गया। रायपुर रेल डिवीजन के अफसरों का कहना है कि बुधवार को निजामुद्दीन से समता एक्सप्रेस को 5.30 बजे रवाना किया गया है, यह ट्रेन 20 जुलाई को रायपुर के रास्ते रायगढ़ा पुल की सिंगल लाइन से विशाखापट्टनम पहुंचेगी। इसी तरह रोजाना शाम को 8.30 बजे रायपुर से छूटने वाली कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस को तीन दिन रद्द रखने के बाद 19 जुलाई को रवाना किया गया।


विशाखापट्टनम के पार्सल भी डंप

रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली गाडि़यों के रद्द हो जाने का असर पार्सल बुकिंग पर भी पड़ रहा है। पार्सल कार्यालय में लगेज तो बुक किए जा रहे हैं, जिसे डंप कर दिया गया है। पार्सल अधिकारियों का कहना है कि विशाखापट्टनम, झारसुगड़ा, संबलपुर, महासमुंद जैसे स्टेशनों के पार्सलों का ढेर लग चुका है। एेसी स्थिति प्लेटफार्म पर नजर आती है।


रेल अफसरों ने नदी किनारे गाड़े तम्बू

रायपुर रेल डिवीजन को मिली जानकारी के अनुसार नदी पुल के पास संबलपुर के रेल अफसरों ने डेरा डाले हुए हैं। नदी पर बने पुल की सिंगल रेल लाइन पर ट्रायल का काम पूरा हो चुका है। सबसे पहले खाली रैक की गाड़ी निकाली गई। परीक्षण के बाद यात्री ट्रेनों को नदी पुल की सिंगल लाइन से कुछ ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।


तीन दिन बंद रहेगा रेलवे फाटक

रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला चकरभाटा रेलवे फाटक तीन दिन तक बंद रहेगा। दाधापारा-बिल्हा स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 20 जुलाई सुबह 8 बजे से 22 जुलाई शाम 6 बजे तक यह फाटक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।