15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पहचान न हो इसलिए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर भी ले भागते थे

राजधानी पुलिस ने शहर की दुकानों में चोरी करने वाले नाबालिग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य शहर की शापिंग दुकानों में चोरी कर फरार हो जाते हैं। पुलिस को इस गिरोह की बहुत दिनों से तलाश थी।

2 min read
Google source verification

image

deepak dilliwar

Aug 02, 2017

vicious gang of thieves exposed

vicious gang of thieves exposed

रायपुर.
राजधानी पुलिस ने शहर की दुकानों में चोरी करने वाले नाबालिग गिरोह का
पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य शहर की शापिंग दुकानों में चोरी कर फरार
हो जाते हैं। पुलिस को इस गिरोह की बहुत दिनों से तलाश थी। गिरोह के सदस्य
पंडरी इलाके के शापिंग मॉल में 65 हजार की माल चोरी कर पकड़े जाने के डर से
दुकाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर ले भागे। पंडरी थाना पुलिस ने
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार
किया है।


5 दोस्त आपस में गहरे दोस्त हैं और किराए की बाइक से चोरी की घटना
को अंजाम देते थे। सभी आरोपी नाबालिग चोर मौदहापारा क्षेत्र के रहने वाले
हैं। बता दें कि जब आरोपियों ने पंडरी के शापिंग मॉल से चोरी कर भाग रहे थे
तभी पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस भी इस
गिरोह की पतासाजी में लंबे समय से जुटी थी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इस
गिरोह के सदस्यों का पर्दाफाश हुआ। यह गिरोह राजधानी के कई शापिंग दुकानों
में बड़ी आसानी से चोरी कर भाग निकलते थे। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट
दर्ज के अन्य गिरोह के सदस्यों की जांच-पड़ताल में लगी है।


Read more: बेखौफ हुए लुटेरे, CM हाउस के पास दिया लूट की वारदात को अंजाम


इधर, चेन स्नेचिंग आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी


दो
बाइक सवार लुटरों ने तीन जगहों पर बुजुर्ग महिलाओं के साथ ऐसी शमज़्नाक
हरकत कि, जिसे सुनकर आप भी हिल जाएंगे। ऐसे आरोपियों को पुलिस से तत्काल
गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। जी हां, रायपुर के टाटीबंध, कबीरनगर और
रोहिणीपुरम में दो बाइक सवार लुटेरों ने मानिंज़्ग वॉक पर निकली 3 बुजुगज़्
महिलाओं को जोर से धक्का मारकर गिरा दिया। फिर उनके चेन स्नेचिंग कर भाग
निकले।

Read more: चोरी के पानी से मंत्रीजी के फार्महाउस में हरियाली, इधर किसान सिंचाई के लिए तरस रहे


महिलाओं
ने जब चीख-पुकार मचाई तब आसपास के लोग जुटे और आरोपियों को पकडऩे के लिए
पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौक पर पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी में
जुटी हुई है। चेन स्नेचिंग आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है।
आमानाका, कबीर नगर और डीडी नगर थाना पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम मामले
की जांच कर रही है। बाइक पर सवार लुटेरों ने सबसे पहले टाटीबंध में महिला
को अपना शिकार बनाया।




ये भी पढ़ें

image