31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यदि 19 को है आपका Birth Date तो इस साल मिल सकती है गुड न्यूज

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो जानें कैसा रहेगा आपका यह साल और किन बातों का रखें ख्याल।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Jan 18, 2017

future in 2017

future through numerology

रायपुर.
साल 2017 का शासित अंक है 8 व समग्र अंक 1 है। इसी कारण इस साल का स्वामी सूर्य है व उपस्वामी शनि है। वैदिक अंकशास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख पर पैदा होने वाले लोगों का मूलांक 6 होता है अथवा अपने जन्म विवरण के कुल योग के योग 1 होने पर भाग्यांक 1 होता है।


कैसा रहेगा मूलांक 1 के जातकों का 2017


- इस वर्ष के लिए सूर्य और यूरेनस आपके कारक ग्रह है। यह योग आपको त्वरित तीक्ष्ण विचार शक्ति प्रदान करता है, महत्वाकांक्षी, योजनाओं पर अमल में संकल्पबद्ध, मेहनती, काम या वायदों में ईमानदार बनाता है, हंसमुख और प्रसन्नचित्त स्वभाव, आकर्षक व्यक्ति, जीवन में सफलता और सम्मान का आश्वासन देता है। आप सरकार, नगर पालिका, जन-जीवन, बंध समाज और बड़े-बड़े संगठनों से संबंधित कामों में विशेष रूप से सफल होंगे।


- यूरेनस आपकी असाधारण अंत:प्रेरणा, मौलिकता के साथ विचारों की स्वतंत्रता आगे बढऩे की उद्यमी भावना प्रदान करता है। आपकी घनी पसंदगी और नापसंदगी होगी। आप तीव्र आसक्ति में फंसकर शीघ्र विवाह-संबंध स्थापित कर सकते हैं। आप शीघ्र क्रोध से उबलने लगेंगे लेकिन उतने ही शीघ्र तुष्ट भी हो जाएंगे। आप अत्यंत ईमानदार स्वभाव के हैं, चुपचाप ढेर सारा काम निपटा सकते हैं।


- आप दूसरों से सम्मान और सराहना प्राप्त करना चाहेंगे। आप राजनीतिक जीवन में भी प्रवेश कर सकते हैं।


आर्थिक दशा


आर्थिक दृष्टि से आपके लिए वर्तमान वर्ष बहुत शुभ हैं। प्रारम्भिक महीनों में कठिनाई हो सकती है, लेकिन प्रतिकूल-परिस्थितियों को पार कर लेंगे। आपके सम्पन्न होने तथा अपने समाज में अधिकार व पद पाने की पूरी संभावना है।


स्वास्थ्य


इस वर्ष बुखार, गठिया, रक्त में जल, फोड़े-फुंसी, सर्दी खांसी आदि हो सकती है।


पंकज महेश्वरी

(अंक ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ)

मो. 7415114000

ये भी पढ़ें

image
Story Loader