- आप जहां भी होंगे, आसानी से मित्र बना लेंगे। आप सामाजिक जीवन के लिए तरसेंगे। मित्रों का सत्कार करना सामथ्र्य के अनुसार उन्हें अच्छे-से-अच्छा खिलाना-पिलाना चाहेंगे। पूरी संभावना यह है कि अपनी इस इच्छा के कारण आप शुक्र का एक या अधिक गुण अपना लेंगे, जैसे संगीत, कला, विशेषकर, मंचकला, फिल्मी दुनिया, साहित्य, कविता, गायन, नृत्य आदि।