जो कोई बेला भाटिया और मुझे माओवादी मानता है, वह निश्चित ही सच्चाई से कोसों दूर है। बेला इन आरोपों को पहले ही खारिज करते हुए अपने काम के बारे में स्पष्ट कर चुकी हैं। मेरे खुद के विचार और काम भी एक खुली किताब की तरह हैं। प्रदर्शनकारियों ने इनको जानने की जहमत उठाई होती तो वे आरोप लगाने की नादानी नहीं करते। मैं रांची विश्वविद्यालय और दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से जुड़ा हूं। विकासपरक मुद्दों पर सक्रिय अर्थशास्त्री हूं। रांची में रहता हूं और समय-समय पर बेला से मिलने बस्तर आता हूं। मेरा ज्यादातर काम भुखमरी, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक नीति के अन्य पहलुओं पर है। अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित अमत्र्य सेन का मैं घनिष्ठ सहकर्मी हूं। अगर मैं माओवादी हूं तो फिर छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा कानून के तहत अमत्र्य सेन को भी जेल भेज देना चाहिए।