Raipur Crime News: पुरानी बस्ती इलाके में संगठित रूप से जुआ चलाया जा रहा है। एक अड्डे में छापा मारकर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। CG Crime News: पुरानी बस्ती इलाके में संगठित रूप से जुआ चलाया जा रहा है। एक अड्डे में छापा मारकर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन जुआ खिलाने वाला फरार हो गया। कुछ दिन पहले इसी तरह टिकरापारा इलाके में भी ऐसा ही हुआ था। पुलिस (Crime News) ने 11 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक बंधवापारा में बुधवार-गुरुवार की रात जुआ खिलाया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने छापा मारा। मौके से (Raipur Crime News) नारायण देवांगन, राकेश शाहा, शहीद अली, शिवम गोस्वमी, राजेश सोनी, मकरद टकीवाले, राजू यादव, सज्जाद खान, कुलदीप बाघमार, हितेश शाह, विक्की जगत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से 1 लाख 48 हजार 200, 5 मोबाइल, दो बाइक को जब्त किया गया। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।