27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में कभी भी आ सकती है पुलिस, अगर नहीं है ये दस्तावेज तो जेल जाना पक्का

पुलिस ने ऐसे किरायदारों की सूची बनाई है जिन्होंने थाने में सूचना नहीं दी है।

3 min read
Google source verification
CG News

घर में कभी भी आ सकती है पुलिस, अगर नहीं है ये दस्तावेज तो जेल जाना पक्का

रायपुर. राजधानी पुलिस अपराध पर लगाम लगाने घरों में दबिश दी है। पुलिस की एक टीम ने आज दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के सरोना के सालासर इलाके के बीएसयूपी कालोनी में पहुंचकर लोगों के घरों की तलाशी ली गई।

कॉलोनी के 16 ब्लाक में 256 मकानों में रहने वाले करीब 1500 लोगों से पूछताछ की गई। इसके अलावा मकान में रहने वाले बाहरी, अजनबी सहित संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस ने ऐसे किरायदारों की सूची बनाई है जिन्होंने थाने में सूचना नहीं दी है।

इस दौरान पुलिस ने ऐसे किरायदारों की सूची बनाई गई जो बिना सूचना दिए कॉलोनी में रह रहे थे। वहीं 2 संदिग्ध व्यक्तियों को दस्तावेज न दिखाने, किसी और के मकान पर रहने पर किरायानामा न रखने पर कार्रवाई की गई। बीएसयूपी कॉलोनी में जांच के दौरान थाना प्रभारी डीडीनगर पुलिस बाईक पेट्रोलिंग, क्यूआरटी पुलिस लाईन का बल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

कॉलोनी में मची खलबली
तड़के सुबह बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब पुलिस ने उनके घरों में घुसकर उनसे पूछताछ की। इस दौरान पूरे कॉलोनी के लोगों में खलबली मच गई थी। लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि पुलिस उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है।

एक रहवासी ने बताया कि वे हर दिन की तरह सुबह उठने के बाद चाय ही पी रहे थे कि अचानक पुलिस उनके दरवाजे के सामने खड़े होकर पूछताछ करने लगी। कुछ देर तक तो समझ नहीं आया। फिर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल चल रही है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने कॉलोनी वासियों को अपराध पर लगाम लागने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने व किराए देने से पहले पुसिल को सूचना देने की बात कही। इधर पुलिस की दबिश से हैरान कुछ लोगों ने विरोध में हंगामा भी किया। फिलहाल पुलिस बल ने मौके पर समझाइस देकर शांत कर लिया।

कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

पुलिस ने कॉलोनी में रहने वाले कुछ संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ ऐस युवक भी है जो आदतन बदमाश है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक टीम कार्रवाई कर रही है। वहीं,पुलिस के मुताबिक बिना सूचना दिए निवासरत, बाहरी, अजनबी संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।