7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Prayagraj Flight: रायपुर से शुरू हुई प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए किराया

Raipur Prayagraj Flight: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रायपुर से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो गई है..

less than 1 minute read
Google source verification
raipur to prayagraj new flight

Raipur Prayagraj Flight: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट पहली बार शुक्रवार को प्रयागराज के उड़ान भरी। पहले दिन इस फ्लाइट से प्रयागराज से करीब 50 यात्री रायपुर पहुंचे और 54 यात्री रायपुर से प्रयागराज रवाना हुए। पहले ही दिन यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय से पांच मिनट पहले ही रायपुर एयरपोर्ट पहुंची।

Raipur Prayagraj Flight: यह है टाइमिंग

एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, यह लाइट रायपुर से दोपहर 12.05 बजे उड़ान भरने के बाद 1.25 बजे प्रयागराज पहुंची। इसके बाद प्रयागराज से दोपहर 1.50 बजे उड़ान भरने के बाद 3.20 बजे पहुंची। अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि पिछले काफी समय से रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही थी। अगले महीने 23 सितंबर से रायपुर से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है। त्योहारी सीजन में ट्रैवल्स संचालकों ने जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: CG Flight News: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका! एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेटा, अब इस रूट में नहीं भरेंगी उड़ान

कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने का शेड्यूल जारी किया है. इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए ( Raipur Prayagraj Flight Fare ) में मिल रही है, वहीं प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध हो रही है।