26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय से पहले चार्ट, कट रही यात्रियों की जेब

रेन छूटने के चार घंटा पहले टिकट कैंसिलेशन के साथ ही रेलवे रिजर्वेशन चार्ट के सिस्टम को भी जोड़ दिया गया

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Nov 30, 2015

raipur railway station

raipur railway station

रायपुर.
ट्रेन छूटने के चार घंटा पहले टिकट कैंसिलेशन के साथ ही रेलवे रिजर्वेशन चार्ट के सिस्टम को भी जोड़ दिया गया। इससे सीधे तौर पर यात्रियों की जेब काटने का फंडा अपना लिया गया है। जो ट्रेनें बिलासपुर स्टेशन से चलती हैं, उन गाडि़यों का रिजर्वेशन चार्ट 6 से 7 सात घंटा पहले ऑटोमेटिक कंप्यूटर सिस्टम में एक साथ सभी स्टेशनों का जारी कर दिया जाता है। इसका असर सीधे जहां यात्रियों पर पड़ रहा है, वहीं चार्ट जारी होने के बाद खाली सीटें टीटीई के खाते में चली जाती हैं। जो मनमाना तरीके से चलती ट्रेन में मोल-भाव कर यात्रियों को आवंटित की जाती हैं।


रेल टिकट कैंसल का नया नियम लागू होते ही चार्ट जारी करने का भी नया फंडा अपना लिया गया है। चार्ट जारी होने के बाद जब कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल कराता है तो उसे केवल 25 प्रतिशत राशि ही वापस की जाती है। सिस्टम को एेसा ऑटोमेटिक कर दिया गया है कि जिस स्टेशन से गाड़ी छूटती है, उससे छह से सात घंटे पहले उस रूट के सभी स्टेशनों के रिजर्वेशन टिकट का चार्ट जारी हो जाता है। जबकि, अभी तक यह व्यवस्था गाड़ी छूटने के दो से चार घंटे पहले तक निर्धारित थी।


चार्ज एक नजर में

एसी प्रथम में 240 रुपए, एसी टू में 200 रुपए, एसी थ्री में 180 रुपए, स्लीपर में 120 रुपए, सकेंड क्लास में 60 रुपए टिकट रद्द कराने के एवज में रेलवे काटना शुरू कर दिया है। जबकि ट्रेन खुलने के 12 घंटा पहले टिकट रिफंड करवाने वाले से ऊपर दी गई राशि के अतिरिक्त और 25 प्रतिशत राशि काटी जा रही है।


स्टेशन मास्टर भी टिकट करेंगे रद्द

सर्कुलर में बताया गया है कि स्टेशन मास्टर को भी टिकट रद्द करने का अधिकार दिया गया है। यदि यात्री साधारण व आरक्षित टिकट को काउंटर पर रद्द नहीं करा सके तो स्टेशन मास्टर के पास आकर भी टिकट रद्द करा सकते हैं। स्टेशन मास्टर दूसरे स्टेशन से जारी आरक्षित टिकट भी रद्द कर सकेंगे, बशर्ते यात्री को चार्ट बनने के पहले आना पड़ेगा।


केवल आमदनी बढ़ाने पर फोकस

रेलवे ने सभी श्रेणी में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। अब ट्रेन खुलने के बाद टिकट रिफंड नहीं होगा और न ही इसकी राशि यात्री को वापस मिलेगी। आधा घंटा पहले आरएसी वेटिंग, आरएसी व वेटिंग टिकट का पैसा ट्रेन खुलने के समय से आधा घंटा पहले तक वापस किया जा सकता है। इस समय के अंदर यदि यात्री टिकट रद्द करा लेता है तो उसका कुछ रुपया रिफंड हो जाएगा, लेकिन इस समय के बाद यदि टिकट रद्द कराया गया तो उसका पैसा वापस नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image