एसी प्रथम में 240 रुपए, एसी टू में 200 रुपए, एसी थ्री में 180 रुपए, स्लीपर में 120 रुपए, सकेंड क्लास में 60 रुपए टिकट रद्द कराने के एवज में रेलवे काटना शुरू कर दिया है। जबकि ट्रेन खुलने के 12 घंटा पहले टिकट रिफंड करवाने वाले से ऊपर दी गई राशि के अतिरिक्त और 25 प्रतिशत राशि काटी जा रही है।