भीषण गर्मी (this scorching heat) में राजधानीवासी ( the residents of the capital ) घंटों अघोषित बिजली कटौती (unannounced power cuts) से परेशान हैं। शहर के कई इलाकों में बिना सूचना के बिजली सप्लाई किसी भी समय बंद कर दी रही है। कई कॉलोनियों में एक घंटे तक बिजली सप्लाई (power supply ) सामान्य नहीं होती है। पॉश इलाकों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहती है।
पत्रिका को कई उपभोक्ताओं ने फोन पर बिजली सप्लाई बाधित होने की समस्या बताई। मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों के कई काम अटक रहे। सुबह के समय बिजली सप्लाई बाधित होने पर लोगों के घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मेंटेनेंस के नाम पर बिना सूचना के बिजली कटौती पूरे शहर में चल रही है। कई कार्यालयों में बिजली सप्लाई बाधित होने से लिफ्ट बंद हो जाती है, जिससे कार्यालयों में आने-जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं ने यह भी शिकायत की है कि बिजली विभाग का शिकायती नंबर 1912 भी फोन करने पर अधिकतर व्यस्त रहता है या कई बार उठाते भी नहीं।
बिजली समस्या के साथ कई कॉलोनीवासी लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है। लो वोल्टेज के कारण घरों के टीवी, पंखे, कूलर, एसी पहले तो चल नहीं रहे। इसके अलावा बार-बार ट्रिप करने से इलेक्ट्रिक उपकरणों के खराब होने का डर भी उपभोक्ताओं को बना रहता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज की समस्या स्थायी रूप से दूर करने की मांग की है।
बिजली सप्लाई सुबह के समय बाधित होने से सबसे बड़ी समस्या पानी नहीं चढऩे की हो रही है। लो वोल्टेज और बिजली सप्लाई बंद होने के कारण पंप नहीं चल रहे हैं। इससे छत की टंकियों में बोर का पानी नहीं चढ़ा पा रहे हैं। घरों के नलों मेें पानी नहीं आ रहा।
रायपुर शहर परिक्षेत्र-1 में कई जोन कार्यालयों के इंजीनियर व अधिकारी बदल गए हैं। उनसे उपभोक्ता काफी परेशान है। बिजली कटौती होने पर जब नए आए अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो वह उठाते हैं और न ही कोई जवाब मिलता है। इसलिए लोग लगातार बिजली कटौती से परेशान प्रदर्शन कर रहे हैं। गत दिनों कई उपभोक्ता व व्यापारी संगठनों ने बिजली जोन कार्यालय घेराव करने पहुंचे और तत्काल बिजली व्यवस्था सुधारने का ज्ञापन सौंपा।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रायपुर शहर ऑटो बिजली सप्लाई सिस्टम से जुड़ा है। यानी एक स्थान के ट्रांसफार्मर खराब होने पर बाधित होने पर दूसरे स्थान पर ऑटो कलेक्शन कर चालू किया जा सकता है। इसीलिए प्रत्येक ट्रांसफार्मर में उसकी क्षमता के 60 फीसदी ही लोड रखा जाता है। इसके बाद भी कर्मचारी किसी स्थान पर बिजली समस्या आने पर दूसरे स्थान से बिजली सप्लाई के लिए कनेक्शन नहीं जोड़ते और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रायपुर क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली सप्लाई अब सामान्य है। कहीं-कहीं पर मेंटेनेंस के कारण दिक्कत आ रही होगी तो वहां सप्लाई ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अधिकारियों को सप्लाई सुचारू रूप से शुरू रखने के लिए निर्देशित किया गया है।