16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यदि आपके सपनों में है जान…तो ये देंगे आपको अलग पहचान

एनआईटी का एलुमनी एसोसिएशन छात्रों की पढ़ाई पर कर रहा है मदद छाने एक पहल शुरू की है। वे ऐसे स्टूडेंट्स की हेल्प कर रहे हैं जो पैसे की कमी की वजह से एनआईटी में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Mar 11, 2016

 alumni association for nit students

alumni association for nit students

रायपुर.
कहते हैं जहां चाह है वहां राह है, बस आपके सपने ऊंचे होने चाहिए। ऐसे ही सपने अभावों के अंधेरे में कहीं खो न जाए, इसलिए एनआईटी के पूर्व छात्र इन सपनों को उड़ान दे रहे हैं। एनआईटी रायपुर के एलुमनी एसोसिएशन ने एक बेहतरीन पहल की है। जिनके सपने तो बड़े हैं, लेकिन पैसे की कमी की वजह से एनआईटी में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें अपने खर्चें पर एडमिशन दिलवा कर पढ़ा रहे हैं।


2010 में की इस पहल की शुरुवात

2010 में इसकी शुरुआत हुई और 2016 में 33 स्टूडेंट्स की पढ़ाई और हॉस्टल का खर्च ये उठा रहे हैं। २०१४ में सबसे ज्यादा 14 स्टूडेंट्स और 2016-17 में पांच स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं।


विदेशों में रहकर भी कर रहे मदद

एनआईटी से पास हो चुके कई स्टूडेंट्स भारत में हैं तो कई दूसरे देशों में, लेकिन वहां रह कर भी वो एनआईटी रायपुर में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स की फीस, हॉस्टल और उनके खाने की फीस दे रहे हैं।


कैसे करते हैं स्टूडेंट्स का सिलेक्शन

एलुमनी एसोसिएशन में 150 लोग हैं, जो यहां स्टूडेंट्स की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं। एेसे चुनते हैं स्टूडेंट्स कोजो स्टूडेंट्स एनआईटी में पढऩा चाहता है और उसने एंट्रेंस एग्जाम दिया है और उसके अच्छे नंबर भी आए हैं, लेकिन वह फीस जमा करने की स्थिति मयह टीम उन स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं।


..ये करते हैं सपने साकार

जिनके सपने तो बड़े हैं लेकिन वे पैसे की कमी की वजह से एनआईटी में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें किसी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है। एेसे में एसोसिएशन स्टूडेंट्स से कॉन्टेक्ट करता है और पहले उसकी पूरी डिटेल लेता है। उसके पैरेंट्स से बात करता है फिर उसके पढ़ाई से लेकर रहने-खाने की व्यवस्था करता है। इसमें देश के किसी कोने का स्टूडेंट हो सकता है।


दीपक शुक्ला की स्पेशल रिपोर्ट






बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग