
file photo
Raipur Crime News: रायपुर में अपराध करने वाले बेटे को सजा देने वाली मां को लोगों ने फिल्म मदर इंडिया में ही देखा होगा, लेकिन रायपुर में भी एक ऐसी मां है। इस मां ने विदेश से नशा करने की सामग्री मंगाने वाले बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। मां अपने बेटे के खिलाफ बकायदा सबूत लेकर तेलीबांधा थाना पहुंची थी। बेटा नशा करने के लिए मैक्सिको से मादक पदार्थ मैजिक मशरूम मंगवाता था। मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटे पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी महिला का 26 वर्षीय बेटा यश नशे का आदी हो गया है। करीब एक माह पूर्व उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस बीच यश के नाम से घर में मैक्सिको का रजिस्टर्ड पार्सल आया। पार्सल को मां ने खोलकर देखा, तो उसमें एक स्ट्रीप जैसा पदार्थ था। उन्हें शक हुआ कि यह मादक पदार्थ है। इससे पहले भी यश के नाम से इस तरह का पार्सल आ चुका थे। मां को यकीन हो गया कि यह नशे की सामग्री है। इसके बाद मां पार्सल लेकर सीधे तेलीबांधा थाना पहुंची और अपने बेटे के खिलाफ लिखित में शिकायत की।
तेलीबांधा पुलिस ने पार्सल में आए स्ट्रिपनुमा पदार्थ की जांच कराई। पता चला कि पार्सल में 0.67 ग्राम मिला पदार्थ मैजिक मशरूम है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है। इसके बाद पता चला कि पार्सल में मिला पदार्थ मैजिक मशरूम है। एनडीपीएस (raipur crime news) एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। इसका इस्तेमाल नशा और डिप्रेशन के उपचार आदि के लिए किया जाता है। जांच के बाद पुलिस ने यश के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 23 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
नेटवर्क खत्म करने की मांग
आरोपी बेटे की मां ने अपनी शिकायत में नशे की घर पहुंच सेवा देने वाले नेटवर्क को खत्म करने की मांग की है। उनका मानना है कि उनका बेटा गलती से इस दलदल में फंस गया है, लेकिन नशा बेचने वाले कई युवाओं को तबाह कर रहे हैं। उनके खिलाफ (cg crime news) सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यश के पास पहले भी 3 बार पार्सल आ चुका था। वह ऐसे लोगों के संपर्क में है, जो डाक के माध्यम से घर-घर तक नशे की सामग्री भेज रहे हैं। पार्सल में मैक्सिको देश का टिकट लगा है। पूरा नेटवर्क वहीं से संचालित हो रहा है।
पुणे में लगी लत
बताया जाता है कि म्यूजिक सीखने के लिए यश पिछले 5-6 सालों से पुणे और मुंबई में रहा है। कुछ माह पहले घर लौटा है। इस दौरान उसका बिहेवियर काफी आक्रामक हो गया था। गाली-गलौज करने लगा था। इस बीच परिवार वालों को पता चला कि वह नशा करने का आदी हो गया है। आशंका है कि यश को वहीं से नशे की लत लगी है। इसके बाद उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यश के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज किया गया है। मैक्सिको से पार्सल आया था, उसमें मैजिक मशरूम मिला है। इसका (crime news) सेवन एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। मामले की जांच की जा रही है।
-युमेंद्र टंडन, टीआई, तेलीबांधा, रायपुर
Raipur news hindi today
Raipur news hindi live today
Raipur news hindi live
Published on:
29 May 2023 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
