15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख की दमदार अदाकारी ने बनाया ‘फैन’, छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ऑटो वाले भांटो’ ने भी सिनेप्रेमियों को लुभाया 

राजधानी के सिनेमाघरों में बॉलीवुड और छॉलीवुड की फिल्में हुई रिलीज 

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Apr 17, 2016

movie feedback fan

movie feedback fan

रायपुर.
राजधानी के सिनेमाघरों में बॉलीवुड और छॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में पहले दिन से ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। एक तरफ सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म फैन ने यूथ को अपने डबल रोल की अदाकारी ने इंप्रेस किया, तो वहीं, छॉलीवुड फिल्म 'ऑटो वाले भांटो' ने हास्य व्यंग्य और सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष किया। ये दोनों फिल्म दर्शकों की उम्मीद से ज्यादा खरी उतरती नजर आती हैं।


फैन ने किया लिमिट क्रॉस

फिल्म में सुपरस्टार के एक ऐसे फैन की कहानी है, जो खुद को उसका सबसे बड़ा फैन मानता है और उसके जन्मदिन पर उससे मिलने का प्लान बनाता है। कहानी वहां से ट्विस्ट लेती है, जब गौरव अपने हक को जताने की कोशिश करने में अपनी लक्ष्मण रेखा यानी लिमिट क्रॉस कर देता है।

रिंकू साहू, ऑडियंस


शाहरुख की दोहरी भूमिका लाजवाब

फिल्म में शाहरुख खान की दोहरी भूमिका का जवाब नहीं। उन्होंने एक तरफ फैन के किरदार में युवा का रोल किया है तो वहीं, दूसरी ओर आर्यन खन्ना की भूमिका में खुद को साबित किया। शाहरुख ने इस फिल्म में दोहरी जिंदगी को जीया है। जो खुद की पहचान बचाने के लिए लड़ते और जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं।

विजय सोलंकी, ऑडियंस


हास्य से लबरेज है ऑटो वाले भांटो

क्षमानिधि मिश्रा कृत फिल्म 'ऑटो वाले भांटो' मजेदार फिल्म है। फिल्म के हरेक सीन में हास्य व्यंग्य के डायलॉग ने दर्शकों को गुदगुदाने का काम किया है। हीरो के रोल में सुनील तिवारी, करण खान ने काफी अच्छा काम किया है। अंत में चलने वाले गीत में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को थोड़ा सा ठेस पहुंचाया है।

निशा पाटकर, ऑडियंस


इमोशनल सीन के साथ सोशल मैसेजिंग

फिल्म में लोकल स्पॉट और यहां के लोकेशन काफी आकर्षित करती है। यह फिल्म 'मोर डउकी के बिहाव' की रीमेक लगी, क्योंकि फिल्म की कहानी थोड़ी-थोड़ी उससे मिलती है। इसमें भी बीमारी को लेकर पति अपनी पत्नी की दूसरी विवाह करने की बात करता है। फिर भी यह फिल्म काफी अच्छी लगी।

संजना, मंजू सोपपिपरे

ये भी पढ़ें

image