मौली माता मंदिर को तेलीबांधा परिसर में लाने के लिए एक वर्ग ने पिछले 11 दिनों से हस्ताक्षर अभियान चला रखा है। गौरतलब है कि निगम प्रशासन ने नगर सौन्दर्यकरण के लिए तेलीबांधा परिसर से मौली माता मंदिर को हटाने का प्रस्ताव रखा है जिसके विरोध में नगरवासियों हस्ताक्षर अभियान चलाया है और अब तक करीब 6 हजार लोगों ने मौली माता को वापस लाने हस्ताक्षर से सहमति दी है।